लॉन्च से ठीक पहले टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की डिजाइन और फीचर्स से उठ गया पर्दा, जानिए कितनी बदल जाएगी कार
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। अब लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने नई अल्ट्रोज का नया टीजर जारी किया है जिससे इसके डिजाइन और कई फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz facelift) आगामी 22, मई को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। अब लॉन्च से पहले कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। इसके नई अल्ट्रोज के डिजाइन और कई फीचर्स से पर्दा उठ गया है। बता दें कि जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से प्रीमियम हैचबैक में पहला बड़ा अपडेट है। आइए जानते हैं नई अल्ट्रोज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 5 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ एस में उपलब्ध होगी। नई अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड है जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बम्पर है। वहीं, कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 3XO
₹ 7.99 - 15.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue N Line
₹ 12.15 - 13.97 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.69 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kylaq
₹ 8.25 - 13.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
5 नए कलर में मिलेगी कार
दूसरी ओर पीछे की तरफ अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में टी-साइज का एलईडी टेल-लैंप है जो एलईडी लाइट बार से जुड़ा हुआ है। वहीं, टेलगेट के निचले सिरे पर एक स्पोर्टियर डुअल-टोन रियर बम्पर और 'अल्ट्रोज़' लेटरिंग भी है। कार ग्राहकों के लिए 5 नए कलर ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू में उपलब्ध है।
धांसू हैं कार के फीचर्स
कार के केबिन की बात करें तो अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को क्लीनर डैशबोर्ड डिजाइन के साथ रिफ्रेश किया गया है। कार के केबिन में 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और ऑटो एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं। इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। कार में ग्राहकों को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। मार्केट में अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।