महंगी होने से पहले फटाफट खरीद लें इस कंपनी की कारें, वरना पछताएंगे! इस दिन से बढ़ जाएगी कीमत
मर्सिडीज ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने हाल ही में प्राइस हाइक की घोषणा की है। जून और सितंबर में मर्सिडीज दो चरणों में अपनी लग्जरी कारों की कीमतें बढ़ाएगी।

अगर आप मर्सिडीज कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जी हां, क्योंकि जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) बहुत जल्द अपनी कीमतों में फिर बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल दो चरणों में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। जून और सितंबर में होने वाली इस कीमत वृद्धि से आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कितनी बढ़ेगी कीमत?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सिडीज 1 जून से कार की कीमतें 1-2% तक बढ़ाएगी और 1 सितंबर से फिर 1.5% की बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर 3% तक की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के लिए C-Class जैसी एंट्री लेवल कार की कीमत में 90,000 तक इजाफा होगा, जबकि टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक S 680 की कीमत 12.2 लाख तक बढ़ सकती है।
क्यों बढ़ रहीं कीमतें?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के CEO संतोष अय्यर ने साफ कहा कि इस बढ़ोतरी की वजह रुपये का कमजोर होना और यूरो के मुकाबले 10% गिरावट है। जब भारत में यूरो की कीमत बढ़ती है, तो विदेश से आने वाले पार्ट्स और कारें (CBUs - Completely Built Units) महंगी हो जाती हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक ज्यादा तर भार खुद उठाया था, लेकिन अब थोड़ा बोझ ग्राहकों को भी साझा करना पड़ेगा।
बढ़ती लागत का असर
बढ़ती लागत का असर विदेशी मुद्रा दरों में तेजी से बदलाव, उच्च आयात लागत, ऑपरेशनल खर्च में लगातार बढ़ोतरी है। ये सब कारण हैं कि मर्सिडीज को यह कदम उठाना पड़ रहा है।
ग्राहकों के लिए राहत की बात
मर्सिडीज ने यह कीमत बढ़ोतरी धीरे-धीरे (staggered) करने का फैसला किया है, जिससे ग्राहक अपनी खरीदारी की योजना बना सकें। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेस (Mercedes-Benz Financial Services) के जरिए कंपनी फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग स्कीम्स भी दे रही है, जिससे गाड़ियों को खरीदना थोड़ा आसान हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।