Police Crackdown on Motorcycle Theft Gang in Dehri District लूट की दो बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Crackdown on Motorcycle Theft Gang in Dehri District

लूट की दो बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

पेज तीन अपराधियों के पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी है जानकारी डेहरी, एक संवाददाता। जिले में बाइक चोर गिरोह पर लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है। डेहरी अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
लूट की दो बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

डेहरी, एक संवाददाता। जिले में बाइक चोर गिरोह पर लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से पिछले दिनों बड़ी मात्रा में चोरी की बाइक के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब जिला पुलिस की टीम बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी में जुट गई है। बीते आठ मई को हथियार का भय दिखाकर कोठा टोली सासाराम थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा कुमार से लूटी गई बुलेट व एक अन्य बाइक को रोहतास पुलिस की टीम ने पांच अपराधियों के साथ बरामद कर ली है। एसपी रौशन कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नासरीगंज कांड संख्या 16/25 धारा 309 बीएनएस में राजा कुमार द्वारा नासरीगंज थाने में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरूद्ध मोटरसाइकिल लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना का उद्भेदन व अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष नासरीगंज, थानाध्यक्ष कच्छवां व तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए जिला सूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया था। गठित टीम को शनिवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का रहने वाला संतोष पासवान का पुत्र अमित कुमार अपने गिरोह के तीन चार लड़कों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गठित टीम द्वारा अमित कुमार को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा इस घटना का खुलासा किया गया। बताया कि अपने गिरोह के अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार व एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटी गई बुलेट व पल्सर मोटरसाइकिल दाउदनगर से बरामद की गई। इस दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। कहा कांड में उद्भेदन में गठित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है। इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। फोटो नंबर- 13 कैप्शन- बाइक लूट में शामिल अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी रौशन कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।