Violent Clash in Muzaffarpur Four Injured in Dispute आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolent Clash in Muzaffarpur Four Injured in Dispute

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी

मुजफ्फरपुर के इमामगंज में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। 10 मई की रात हुई इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज पीर मोमिन साह मजार के पास आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हुए हैं। घटना 10 मई की रात करीब नौ बजे की है। इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट का आरोप लगाया गया है। एक पक्ष के मो. कलाम ने बताया है कि आरोपित मो. इस्लाम गंदी-गंदी गाली दे रहा था। इसका विरोध करने पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया।

इसके बाद तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया। बीचबचाव करने आये उनके पुत्र के साथ भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष की सहानी खातून ने बताया कि छह आरोपित उनके घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। पुत्र ने विरोध किया तो लोहे के रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। वह बीचबचाव करने गईं तो उनके साथ भी आरोपितों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।