बसपा नेता के घर से 22 लाख की संपत्ति चोरी
हरपुर गिद्धा गांव में बसपा के पारू विधानसभा प्रभारी के घर से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने घर के दरवाजे को तोड़कर...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरपुर गिद्धा गांव में रविवार की देर रात चोरों ने बसपा के पारू विधानसभा प्रभारी के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीपीओ सरैया एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की। गृहस्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर राम ने सरैया थाना में आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊपरी मंजिल पर सपरिवार सोए थे। इसी बीच ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे चोरों ने आभूषण, 85 हजार नकद सहित करीब 21 से 22 लाख की संपत्ति चुरा ली। बसपा के जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह सहित कई अन्य नेता ने वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया है।
एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।