National Cadet Corps Conducts Mock Drill Training in Ara Bihar आपात स्थिति से नागरिकों की सुरक्षा के लिए कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNational Cadet Corps Conducts Mock Drill Training in Ara Bihar

आपात स्थिति से नागरिकों की सुरक्षा के लिए कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग

फोटो 1 : आरा के महाराजा कॉलेज में सोमवार को आपदा की ट्रेनिंग लेते एनएससी के कैडेट। राष्ट्रीय कैडेट कोर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से नागरिकों की सुरक्षा के लिए कैडेटों को दी गई ट्रेनिंग

आरा। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय कैडेट कोर की पांच बिहार बटालियन आरा की ओर से शहर के महाराजा कॉलेज में कैडेटों को मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। कमांडेंट ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी के नेतृत्व में आधा दर्जन कॉलेजों के सैकड़ों कैडेट्स को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों द्वारा आपदा के समय विभिन्न प्रकार के बचाव गतिविधियों जैसे फर्स्ट एड, सीपीआर, घायलों को सुरक्षित निकालना, सुरक्षा कैंप लगाना, शरणार्थी शिविर का आयोजन, प्रभावी संचार व्यवस्था स्थापित करना जैसे क्रिया कलापों की ट्रेनिंग दी गई। कमांडेंट ऑफिसर मनु तिवारी ने ड्रिल की उपयोगिता के बारे में बताया। कहा कि मॉक ड्रिल से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि आपसी समन्वय और तैयारियों की भी परख होती है।

ड्रिल के विभिन्न चरणों में योजना बनाना, अलार्म बजाना, सुरक्षित स्थान पर पहुंचना, उपस्थिति दर्ज करना और ब्रीफिंग शामिल रही। कहा कि आपदा के समय हर कैडेट एक सैनिक है यदि रेगुलर आर्मी बाहरी सीमा पर देश की रक्षा कर रही है तो आंतरिक स्तर पर आपदा के समय में हमारे कैडेट नागरिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि कैडेट्स को पूर्व से ही अनुशासन और आपदा से निपटने की बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त रहता है। अतः इसे करने में भलीभांति सक्षम हो सकते हैं। इस अवसर पर बॉयज कैडेट के साथ साथ गर्ल्स कैडेट भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। मौके पर कॉलेजों के एनसीसी ऑफिसर, सीटीओ भी मौजूद थे। इसमें एसबी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएमएम कॉलेज, जैन कॉलेज के कैडेट्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्मी के सूबेदार संजीव सिंह, सूबेदार रणविजय कुमार, मनप्रीत सिंह ,सूबेदार टिंकू, जीसीआई बिमला कुमारी कैडेट्स एवं उड़ान दस्ता टीम के सदस्यों का सहयोग करते दिखे। कैडेट्स में मोनल कुमार सिंह, अम्बरीष कुमार पांडेय, कैडेट अंजलि, पलक आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।