चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
Prayagraj News - सोमवार की दोपहर सहसों-अंदावा मार्ग पर एक ट्रक में आग लग गई। चालक विवेक कुमार ने ट्रक को साइड में खड़ा कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। ट्रक जौनपुर से लौटते समय कसेरूआ कला...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 08:40 PM
सहसों-अंदावा मार्ग पर सोमवार की दोपहर चलते ट्रक में आग लग गई। चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। पुलिस ने बताया कि मुट्ठीगंज के राजकुमार जायसवाल का ट्रक जौनपुर माल लेकर गया था। लौटते वक्त कसेरूआ कला गांव के सामने अचानक ट्रक के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा। चालक विवेक कुमार ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रक से लपटें उठने लगीं। इससे वहां जुटे लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं कर सके। इस दौरान मार्ग पर जाम लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।