triumph scrambler 400 xc teaser released ahead of launch लॉन्च से पहले ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स से डिजाइन की पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़triumph scrambler 400 xc teaser released ahead of launch

लॉन्च से पहले ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स से डिजाइन की पूरी डिटेल्स

ट्रायम्फ ने ऑफिशियल लॉन्च से पहले अपने कई सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर जारी किया है। इसे भारतीय मार्केट में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स से डिजाइन की पूरी डिटेल्स
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने ऑफिशियल लॉन्च से पहले अपने कई सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर जारी किया है। इसे भारतीय मार्केट में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, नई बाइक की कीमत इसके स्टैंडर्ड 400X मॉडल से 25-30 हजार रुपये ज्यादा होगी। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

ये भी पढ़ें:शख्स को ये करना पड़ा भारी! पुलिस ने जब्त कर ली बुलेट, फिर कान पकड़कर मंगवाई माफी

कुछ ऐसा होगा एक्सटीरियर

स्क्रैम्बलर 400 एक्ससी का सबसे बड़ी खासियत ट्यूबलेस टायर के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील होंगे। अगर टीजर की बात करें तो बाइक एक नए पीले रंग के रोल आउट का भी संकेत देती है जिसे मिडिलवेट सेगमेंट में किसी भी ट्रायम्फ बाइक पर पहले नहीं देखा गया है। इसे 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल के साथ रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:टीवीएस ने नॉटर्न बाइक के लॉन्च को किया कंफर्म, जानिए कब होगी एंट्री

दमदार है बाइक का इंजन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 400 XC में मौजूदा 398cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 39.5bhp की अधिकतम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC को 400X से अलग करने के लिए कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।