Severe Hailstorm Devastates Cash Crops in Yamuna Valley किसानों की खड़ी फसलें ओलावृष्टि से हुई बर्बाद, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSevere Hailstorm Devastates Cash Crops in Yamuna Valley

किसानों की खड़ी फसलें ओलावृष्टि से हुई बर्बाद

नौगांव, संवाददाता। रविवार को यमुनाघाटी में भारी ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद ह

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 12 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की खड़ी फसलें ओलावृष्टि से हुई बर्बाद

रविवार को यमुनाघाटी में भारी ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं हैं। ओलावृष्टि से गेहूं, टमाटर, सेब और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि विकासखण्ड नौगांव के न्याय पंचायत तियां क्षेत्र के कफनौल, दारसौं, थोलिंका, हिमरोल, धारी, तियां, कलोगी, बजलाड़ी क्षेत्र के सभी गांव प्रभावित हुये जिससे काश्तकारों को रोजी रोटी का डर सता रहा है। ग्रामीण जवाहर सिंह चौहान, प्रतिराम नौटियाल, जगमोहन राणा, जयेंद्र सिंह राणा, रामस्वरूप सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभाग से नगदी फसलों का सरकार से उचित मुआवजा देने की बात उठाई है।

काश्तकारों ने बताया कि क्षेत्र में ओलावृष्टि इतनी हुई की खड़ी फसलें और सेब के पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे यमुना घाटी के बागवान बर्बाद हो गये हैं। मामले पर उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने बताया कि यमुना घाटी में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिसमें संबंधित राजस्व निरीक्षकों को क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।