up top news today 12 may 2025 buddha purnima 2925 cm yogi janta darshan varanasi weather politics news akhilesh yadav UP Top News Today: बुद्ध पूर्णिमा पर संगम स्नान को उमड़े श्रद्धालु़, जनता दर्शन में CM योगी की अफसरों को दो टूक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 12 may 2025 buddha purnima 2925 cm yogi janta darshan varanasi weather politics news akhilesh yadav

UP Top News Today: बुद्ध पूर्णिमा पर संगम स्नान को उमड़े श्रद्धालु़, जनता दर्शन में CM योगी की अफसरों को दो टूक

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की। वहीं, अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों ने दर्शन किए। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान अफसरों से दो टूक कहा कि जन समस्याओं का स्थाई समाधान निश्रित समयावधि में करें। फीडबैक भी लें।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: बुद्ध पूर्णिमा पर संगम स्नान को उमड़े श्रद्धालु़, जनता दर्शन में CM योगी की अफसरों को दो टूक

UP Top News Today 12 May 2025: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की। वहीं, अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों ने दर्शन किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की अन्य तीर्थ नगरियों में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया। बुद्ध पूर्णिमा के मौके सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। जनता दर्शन के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से सीएम योगी ने दो टूक कहा कि लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान निश्रित समयावधि में करें और इसके साथ ही, जनता का फीडबैक भी जरूर लें।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, कमरे में मिली चारों की लाश

उन्नाव जिले में बड़ी और दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह-सुबह एक कमरे से पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खुद और परिवार के लिए ऐसा आत्मघाती कदम उठाने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।

योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

योगी सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। पर्यटन विभाग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आकर्षणों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए एनामॉर्फिक फिल्मों के निर्माण के लिए कदम बढ़ा दिया है। विभाग के अनुसार, इस परियोजना में उत्तर प्रदेश के 12 प्रमुख पर्यटक सर्किट्स - रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, वन्यजीव और ईको-टूरिज्म सर्किट, क्राफ्ट सर्किट और स्वतंत्रता संग्राम सर्किट को दो 120 सेकंड की एनामॉर्फिक फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

दोस्त ने चुकाई दूल्हे के जोश की कीमत, शादी से पहले जश्न में गई जान; पसरा मातम

लखीमपुर खीरी में शादी को लेकर दूल्हे के जोश की कीमत उसके दोस्त ने चुकाई। तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में इस दोस्त की जान चली गई। आरोप है कि दूल्हा खुद ही हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान दोस्त को गोली लग गई और उसकी जान चली गई।

इन 2 शहरों के बीच 7 स्टेशनों पर 3 साल से नहीं बिका एक भी टिकट, जानें वजह

रामपुर और बरेली के बीच ऐसे सात स्टेशन है, जहां तीन साल से कोई टिकट नहीं बिका। कारण, इन स्टेशनों के रूट पर एक भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जो स्टेशन पर रुककर जाती हो। यहां के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए या तो 20-30 किमी दूर बडे़ स्टेशनों पर जाना पड़ता है या फिर बसों का सहारा लेकर सफर करना पड़ता है।

सायरन बजते ही बंद हो जाएगी ट्रेन की लाइट, भारत-पाक सीज फायर के बावजूद अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों और कानपुर से होकर गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर को जाने वाली ट्रेनों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब सायरन बजते ही चलती ट्रेनों की लाइटें बंद हो जाएंगी।

यूपी में एक साथ खुलेंगे 71 राजकीय महाविद्यालय, इतने पदों की सैद्धांतिक मंजूरी

2025-26 शैक्षणिक सत्र में एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में पहली बार एक साथ 71 नए राजकीय महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के लिए यह खास उपलब्धि वाला सत्र होने जा रहा है जिसमें एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में महाविद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों को अब तक 40 से अधिक महाविद्यालय हस्तांतरित किए जा चुके हैं और अब अधिकारी फर्नीचर समेत दूसरे संसाधन जुटाने में व्यस्त हैं।

कर्नल सोफिया की बुआ बोलीं, भतीजी में बचपन से था देश भक्ति का जज्बा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया एकाएक चर्चा में हैं। उनकी सराहना सोशल मीडिया तक दिखाई दे रही है। मुरादाबाद के मकबरा में रहने वाली उनकी बुआ हाजरा बेगम ने कर्नल सोफिया की बहादुरी के किस्से मीडिया से साझा किए। उन्होंने कहा कि बचपन से ही भतीजी में देश भक्ति का जज्बा था।

चलती कार में गैंगरेप और 1 की हत्या मामले में जांच तेज, पुलिस जुटा रही CCTV फुटेज

नोएडा से दो सहेलियों को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप और विरोध करने पर एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिस जगह युवती की लाश सड़क पर मिली थी, उसके आसपास कैमरों की रिकार्डिंग को सुरक्षित कराने को कहा गया है।

अतीक के वकील विजय को नहीं मिली पेरोल, मां के अंतिम संस्कार के लिए लगाई थी अर्जी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की पेरोल अर्जी नामंजूर कर दी है। विजय ने अपनी माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 20 दिन की पेरोल (अल्प कालिक ज़मानत) की मांग की थी। विजय की पेरोल अर्जी पर अवकाश के दिन न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने सुनवाई की।

रोशनदान की दीवार तोड़ कमरे में घुसी पुलिस, गले में फंदा डाले युवक की बचा ली जान

संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए 22 साल के एक युवक की जान बचा ली। पुलिस, रोशनदान की दीवार तोड़कर कमरे में घुसी। कमरे में घुसते ही पुलिस ने गले में फंदा डाल चुके युवक को उतारा और बेड लिटा कर होश में लाने की कोशिश की।

UP में BEO के स्वीकृत, कार्यरत, खाली पदों की मांगी सूचना; 15 मई से होंगे तबादले

वार्षिक तबादले के लिए उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों के साथ जिले में कार्यरत बीईओ की सूचना मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नौ मई को निर्देश दिए हैं।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।