शादी समारोह की वजह से शराब की बिक्री बढ़ी
Gangapar News - शादी समारोह की वजह से शराब की बिक्री बढ़ी मेजा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे शादी समारोहों की वजह से शराब की बिक्री जोरों पर है। दिन ढलने के बा

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे शादी समारोहों की वजह से शराब की बिक्री जोरों पर है। दिन ढलने के बाद शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुट जाती है, जो देर रात तक चलती रहती है। शराब बिक्रेता निर्धारित समय के बाद चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहे हैं। मेजारोड के सिरसा मार्ग पर स्थित एक शराब की दुकान पर दिन ढलने के बाद शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने दो दिन पहले शराब की दुकान पर बैठे उत्पातियों को दौड़ा लिया था। लोगों का कहना है कि शादी समारोह में जाने वाले अधिकांश युवा शराब अपने साथ ले जाते हैं, इन्हीं की वजह से अक्सर बारात में मारपीट व गाली गलौज हुआ करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।