Tragic Accident Man Dies After Falling into Well in Masouli Village कुंए में गिरने से अधेड़ की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Man Dies After Falling into Well in Masouli Village

कुंए में गिरने से अधेड़ की मौत

Pratapgarh-kunda News - थाना फतनपुर के मसौली गांव में 57 वर्षीय बनवारी लाल की कुंए में गिरने से मौत हो गई। वह अपने घर के पास कुंए की जगत पर बैठा था जब चक्कर आने पर गिर गया। घरवालों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 12 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
कुंए में गिरने से अधेड़ की मौत

सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना फतनपुर के मसौली गांव में कुंए में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मसौली गांव निवासी 57 वर्षीय बनवारी लाल सोमवार सुबह अपने घर के पास स्थित कुंए की जगत पर बैठा था। घर वालों के अनुसार चक्कर आने पर वह कुंए मे जा गिरा। सुनकर घर वाले दौड़े और किसी तरीके से उसे कुंए से बाहर निकाला गया तो बनवारी लाल की सांस थम चुकी थी। मृतक बनवारी लाल के बेटे दीपक कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी थाने में दी। सूचना पर फतनपुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजा।

बनवारी लाल घर पर रहकर खेती करता था। उसके बड़ा बेटा दीपक व छोटा बेटा निलेश है। बनवारी की मौत से घर के लोगों में चीख पुकार मची है। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मृतक के बेटे की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।