ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को वितरित की गई साइकिल
Barabanki News - कुमारगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चौकीदारों को साइकिल, टॉर्च, साफा और सीटी वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य उनकी कार्यक्षमता बढ़ाना और गतिशीलता को सुगम बनाना है। चौकीदारों ने नई साइकिलों...

कुमारगंज,संवाददाता। आपात स्थिति में त्वरित फीडबैक देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के चौकीदारों को साइकिल के साथ टॉर्च, साफा और सीटी दी गई। थाना कुमारगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार को थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आठ चौकीदारों को विभाग द्वारा प्रदत्त साइकिलें वितरित कीं। साइकिल पाकर चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों की कार्यक्षमता को बढ़ाना और उनकी गतिशीलता को सुगम बनाना है। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जिन चौकीदारों को साइकिलें दी गई हैं, उनमें विंध्या प्रसाद (नरेन्द्रा भादा), देवतादीन (पूरे लाल खां), बब्बन (तुरसमपुर), रघुनाथ यादव (धमथुआ), वेद प्रकाश पांडे (उधुई), धमसादीन (मांझगाव), सोमनाथ यादव (चिलबिली), और राम अभिलाख (हरदोईया) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा चौकीदारों को उनके कार्य में तेजी लाने और क्षेत्र में बेहतर निगरानी करने में मदद करेगी। सीओ ने कहा कि चौकीदार ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की रीढ़ माने जाते हैं। ये न केवल क्षेत्र में निगरानी रखते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्र कर थाने तक पहुंचाते हैंl अब वे आपात स्थिति में त्वरित फीडबैक प्रदान कर सकेंगे, जिससे पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी। चौकीदारों ने कहा कि नई साइकिलें उनके दैनिक कार्यों को आसान बनाएंगी और क्षेत्र में भ्रमण के दौरान समय की बचत होगी। चौकीदार विन्धा प्रसाद ने कहा, पहले पैदल या पुरानी साइकिल से काम चलाना पड़ता था, लेकिन अब नई साइकिल से हम तेजी से गांवों का दौरा कर सकेंगे और सूचनाएं जल्दी पहुंचा सकेंगे। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।