आग लगने से करीब एक लाख रुपये की हुई क्षति
Pilibhit News - पूरनपुर में एक महिला रसोई में खाना बना रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। महिला और उसके पति झुलस गए। पड़ोसी ने मदद की, लेकिन वह घायल हो गए। डायल 112 पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन घर और सामान पूरी...

पूरनपुर, संवाददाता। रसोईघर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। इससे महिला चपेट में आकर झुलस गई। बचाव में आया पति भी झुलस गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सिलेंडर को बाहर निकाला और आग को बुझाया। इसके बाद लोगों को राहत मिल सकी। इधर आग लगने से घर भी पूरी तरह से जल गया। घर में रखा सामान भी राख हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला खास के रहने वाले कपिल वर्मा की पत्नी मालती देवी दोपहर में घर की रसोई में खाना बना रही थी। अचानक से सिलेंडर में आ लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाती आग से उनके कपड़े जलने लगे।
चीख पुकार पर कपिल भी पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। अचानक से घर में कोहराम की आवाज सुनकर पास के रहने वाले उनके चचेरे भाई प्रशांत भी आग को बुझाने पहुंच गए। आग बुझाने के प्रयास में वह गिर पड़े और उनका एक पैर टूट गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर जाकर पहले सिलेंडर को बाहर फेंका और इसके बाद आग को बुझाने में लग गए। बमुश्किल सिलेंडर की आग को बुझाया गया। आग से घर और उसमें रखा सामान सहित एक लाख का सामान जल गया। आग से झुलसे कपिल का सीएचसी में उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।