जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब मयूर और डीपीएस ने जीता
नोएडा में जिला बास्केटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें मयूर स्कूल और डीपीएस ने अपने-अपने वर्गों में खिताब जीते। लड़कियों के फाइनल में डीपीएस ने शिव नादर स्कूल को 45-28 से हराया, जबकि...

नोएडा। जिला बास्केटबॉल अंडर-19 के अलग-अलग वर्गों का खिताब मयूर स्कूल और डीपीएस ने अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता सेक्टर-76 स्थित ग्लोबल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार देर शाम समाप्त हुई। लड़के और लड़कियों दोनों वर्ग के फाइनल में शिव नादर स्कूल पहुंचा, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सका। लड़कियों के वर्ग में डीपीएस ने एकतरफा मुकाबले में शिव नादर स्कूल को 45-28 से मात दी। शुरू लेकर अंत तक डीपीएस की टीम प्रतिद्वंद्वी टीम पर हावी रही। लड़कों के वर्ग में मयूर स्कूल ने शिव नादर स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 41-36 से हराया। इस मुकाबले में दोनों टीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव विक्रम दुग्गल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।