Uttar Pradesh Teachers Union Demands Action Against Education Minister at Mirzapur Camp शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सरकार लगाया उपेक्षा का आरोप: पंवार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Teachers Union Demands Action Against Education Minister at Mirzapur Camp

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सरकार लगाया उपेक्षा का आरोप: पंवार

Mirzapur News - मिर्जापुर में माताप्रसाद माता भीख इंटरमीडिएट कालेज में उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का चिंतन शिविर आयोजित किया गया। संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री से माध्यमिक शिक्षा मंत्री और निदेशक को उनके पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने  सरकार लगाया उपेक्षा का आरोप: पंवार

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के घंटाघर स्थित माताप्रसाद माता भीख इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश कार्य समिति का चिंतन शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथित संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पंवार व महामंत्री शिव बहादुर यादव ने समस्याओं की अनदेखी करने वाले माध्यमिक शिक्षा मंत्री, निदेशक को मुख्यमंत्री से उनके पदों से हटाने की मांग की। चिंतन शिविर में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपार्जित अवकाश का नकदीगरण, चिकित्सा स्वास्थ्य भत्ता, फोर्थ क्लास के प्रमोशन पाकर लिपिक बनने वाले कर्मचारियों को 22 बी का लाभ देते हुए उनके वेतन का लाभ, पे ग्रेड परिवर्तन, दफ्तरी पद पर प्रमोशन करने की मांग जोरदार ढंग से उठाया गया।

साथ ही कहा गया कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से संघ का प्रतिनिधि मंडल लगातार मिल कर अपनी समस्याओं को उठाने का प्रयास किया,लेकिन माध्यमिक शिक्षामंत्री ने महीनों की कोशिश के बाद भी मिलने का समय ही नहीं दिया। कर्मचारी नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री और निदेशक को उनके पदों से तत्काल हटाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। साथ चेतावनी दी है कि उनकी मांगों,समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक को संघ के प्रदेश विधिक सलाहकार देवेंद्र शास्वत, मंडल अध्यक्ष जयराम यादव, जिलाध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री मिथिलेश यादव, संयुक्त मंत्री घनश्याम केशरवानी ने बैठक को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।