Tragic Road Accident in Meerut Three Young Lives Lost Family in Mourning सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की अस्पताल में मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Road Accident in Meerut Three Young Lives Lost Family in Mourning

सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की अस्पताल में मौत

Bagpat News - मेरठ के रोहटा बाईपास पर हुए एक हादसे में हिमांशु की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके चचेरे भाई दिनेश और दोस्त सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की अस्पताल में मौत

मेरठ के रोहटा बाईपास पर शुक्रवार रात हुए हादसे में घायल हिमांशु की भी दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में हिमांशु के चचेरे भाई दिनेश और दोस्त सोनू उर्फ सोना की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक की मौत होने का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। शहर के देशराज मोहल्ले में रहने वाले सागर चौहान, विकास आदि ने बताया कि सोनू उर्फ सोना, दिनेश, हिमांशु, भारत, सोनू, बंटी हरियाणा के कुंडली की फैक्ट्री में काम करते थे।

शुक्रवार रात वे सभी दो बाइकों पर सवार होकर फैक्ट्री में पहुंचे, लेकिन फैक्ट्री बंद मिली। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार घूमकर आने का प्लान बनाया। जिसके बाद वे सभी बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार के लिए चल दिए। जैसे ही उनकी बाइक मेरठ जिले के रोहटा बाईपास पर एक पुल के पास पहुंची थी, तो सरियो से लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में सोनू उर्फ सोना और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन घायल हिमांशु को उपचार के लिए मेरठ से दिल्ली ले गए थे। जहां सोमवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही हिमांशु की मौत की सूचना मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। परिवार की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगी। वहीं, शाम के समय गमगीन माहौल में हिमांशु के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने में लगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।