Residents Demolish Religious Structure After Administration Notice in Purampur नोटिस मिलने के बाद खुद ही तोड़ने लगे धार्मिक स्थल का निर्माण, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsResidents Demolish Religious Structure After Administration Notice in Purampur

नोटिस मिलने के बाद खुद ही तोड़ने लगे धार्मिक स्थल का निर्माण

Pilibhit News - पूरनपुर में प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के बाद, ग्रामीणों ने पट्टे की जमीन पर बने धार्मिक स्थल को तोड़ना शुरू कर दिया। यह धार्मिक स्थल बाढ़ के दौरान बनवाया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसके निर्माण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 12 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
नोटिस मिलने के बाद खुद ही तोड़ने लगे धार्मिक स्थल का निर्माण

पूरनपुर, संवाददाता। प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने के बाद लोगों ने पट्टे की जमीन पर बनाए गए धार्मिक स्थल को खुद तोड़ना शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने बाढ़ में धार्मिक स्थल कट जाने के बाद इसको बनवाया था और यहां इबादत होती थी। हजारा थाना क्षेत्र के गांव नेहरू नगर में सन 1992 में शारदा नदी ने कटान किया था। जिसमें ग्रामीणों के घर व धार्मिक स्थल शारदा नदी में समा गई थी। जिन बाढ पीड़ितों की कृषि भूमि और घर नदी ने कटान किया था। उनको प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा कर रहने व कृषि कार्य करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई थी।

इस दौरान बाढ़ पीड़ित जुम्मन और हैदर ने पट्टे की कुछ हिस्सें की जमीन पर मिलकर धार्मिक स्थल का निर्माण कराया था। जबकि प्रशासन ने इसके लिए जमीन नहीं दी थी। पिछले माह प्रशासन ने दोनों बाढ पीड़ित किसानों को नोटिस देते हुए पट्टे की जमीन पर धार्मिक स्थल के निर्माण कराने को लेकर जवाब मांगा था। नोटिस में कहा गया था कि वह लोग खुद इसे हटा लें अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी। प्रशासन की सख्ती के बाद ग्रामीणों ने बैठक की और किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो इसको लेकर इबादत बंद कर सोमवार को इसे तोड़ना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।