India Pakistan ceasefire We shot down the Chinese missile Pakistan could not penetrate our defense system IAF चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया, पाक हमारा डिफेंस सिस्टम भेद भी ना पाया: IAF, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia Pakistan ceasefire We shot down the Chinese missile Pakistan could not penetrate our defense system IAF

चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया, पाक हमारा डिफेंस सिस्टम भेद भी ना पाया: IAF

India Pakistan ceasefire: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद सोमवार को सेना की तरफ से एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। सेना की तरफ से बताया गया कि हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई ने हमें जवाब देने के लिए प्रेरित किया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया, पाक हमारा डिफेंस सिस्टम भेद भी ना पाया: IAF

India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। वायुसेना ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान की तरफ से की गई कार्रवाई ने हमें जवाब देने पर मजबूर किया। पाकिस्तान की तरफ से हमारे ऊपर चीनी मिसाइल से हमला किया गया लेकिन वह हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में नाकाम रहे। हमारे डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया।

एयरफोर्स की तरफ से मीडिया को संबोधित करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा, "हमने केवल आतंकियों को खत्म करने उनके ठिकानों पर सटीक हमले किए थे लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपने ऊपर ले लिया। हमारा उद्देश्य पाकिस्तानी सेना के साथ युद्ध करने या उनके ठिकानों को निशाना बनाने का नहीं था। हमारी तरफ से पहले भी यह बात साफ कर दी गई थी। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तानी आर्मी ने हमारे ऊपर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह हमारे मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में नाकाम रहे। हमारे एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए तुर्की और चीनी ड्रोन्स और रॉकेट्स को हवा में ही मार गिराया।"

एयर मार्शल ने कहा, “इसके बाद हमारी तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें हमने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को तबाह कर दिया और कई एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया। हमने पाकिस्तानी एयरफील्ड की दुर्दशा कर दी। हमारी सेना ने सरहद को पार किए बिना अपना काम को अंजाम दिया। पाक का जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना ही जिम्मेदार है। इस हमले के जरिए हमने दुनिया के तमाम देशों को अपनी ताकत दिखाई है। हम पाकिस्तान को यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम पाकिस्तान पर जहां चाहें, जब चाहें हमला कर सकते हैं।”

एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारे सारे हथियार हमारे लड़ाकू विमान एकदम सही स्थिति में हैं और दुश्मन का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

आपको बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से रविवार को पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली गई थी। सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे जो भी लक्ष्य थे उन्हें पूरी तरह से हासिल कर लिया गया था। उसके बाद हुई पाकिस्तानी कार्रवाई का हमने कई गुना ज्यादा मुंहतोड़ जवाब दिया।

अपडेट की जा रही है।