Groundbreaking Ceremony for New Bridge in Suratganj by MLA Farid Mahfooz Kidwai बसंतपुर मंझारा में पुल निर्माण को हुआ भूमि पूजन, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsGroundbreaking Ceremony for New Bridge in Suratganj by MLA Farid Mahfooz Kidwai

बसंतपुर मंझारा में पुल निर्माण को हुआ भूमि पूजन

Barabanki News - सूरतगंज के भाई लाल रेती में पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने किया। 40 लाख रुपए से बनने वाले इस पुल से आसपास के गांवों को फायदा होगा और आवागमन में आसानी होगी। पुल का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 12 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बसंतपुर मंझारा में पुल निर्माण को हुआ भूमि पूजन

सूरतगंज। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के भाई लाल रेती मजरे बसंतपुर मंझारा में पुल निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने किया। इसका निर्माण 40 लाख रुपए से किया जाएगा। पुल निर्माण की शुरुआत होते देख लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरयू नदी के उफनने के बाद खारजा में पानी भर जाने से भाईलाल रेती के आस-पास गांव में आवागमन बाधित हो जाता था। यहां के लोग कई वर्षों से एक अदद पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे। पर,किसी कारण वश पुल निर्माण नहीं हो सका था। पुल न होने के कारणों से लोगों को 12 से 15 किलोमीटर दूरी अतिरिक्त तय करके अपने मंजिल तक पहुंना पड़ता था।

मरीज के संग ही स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ती थी। विधायक ने समस्याएं सुनकर पुल निर्माण के प्रस्ताव प्रशासन को भेजा। उधर स्वीकृति मिलने के बाद विधायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान किदवई पुल का भूमिपूजन किया। इस पुल के बनने से ग्राम गोड़ा, मोहड़वा, बसंतपुर, भाई लाल रेती, बिझला, बेलपुरवा, भैरमपुर, गोवा, मोहड़िया, नयापुरवा आदि गांवों को लाभ होगा। नये पुल का निर्माण होने से लोगों में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।