पुलिस का सत्यापन अभियान तेज, 19 का चालान
अभियान पुलिस का सत्यापन अभियान तेज, 212 का सत्यापन, 21 का चालान पुलिस का सत्यापन अभियान तेज, 212 का सत्यापन, 21 का चालान पुलिस का सत्यापन अभियान तेज,

नैनीताल, संवाददाता। शहर में पुलिस की ओर से किराएदारों व भवन स्वामियों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस ने 212 लोगों का सत्यापन किया, जिनमें से 19 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। सोमवार को कोतवाली के एसआई दीपक कार्की व शंकर टम्टा के नेतृत्व में मनकापुर, चार्टन लॉज, सूखाताल, जयलाल साह बाजार तथा बड़ा बाजार क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि कुल 156 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर सात लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
तल्लीताल बाजार, हरिनगर और डीएसबी क्षेत्र में कुल 56 लोगों का सत्यापन किया गया। इसमें दो भवन स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।