Amarnath Yatra Increased Waiting List for Trains to Jammu Ahead of Pilgrimage बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में बढ़ाई वेटिंग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAmarnath Yatra Increased Waiting List for Trains to Jammu Ahead of Pilgrimage

बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में बढ़ाई वेटिंग

Lucknow News - -जम्मू के लिए खाली चल रही ट्रेनों में दो दिन में ही सीटें हुई फुल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में बढ़ाई वेटिंग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि जून के अंतिम सप्ताह से ही ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है जो कि जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी है। अमरनाथ यात्रा 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। कुछ दिन पहले तक जम्मू जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में जून के अंतिम सप्ताह में कंफर्म टिकट मिल रहा था। जुलाई के पहले सप्ताह में भी काफी सीटें रिक्त थीं। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के लंबा खिंचने की आशंका के चलते ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने में हिचकिचा रहे थे।

सीज फायर होने के बाद तो जून के अंतिम सप्ताह से ही ट्रेनों में रिक्त सीटें भरने लगीं। स्थिति यह हो गई कि जुलाई के पहले सप्ताह तक सभी ट्रेनें फुल हो गई। श्रद्धालुओं में टिकट बुक कराने को लेकर मची होड़ से ही यह स्थित बनी है। कोलकाता से जम्मू जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में 25 जून से ही वेटिंग शुरू हो गई है। 11 जुलाई से पहले एक भी सीट नहीं है। हिमगिरि एक्सप्रेस में भी जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक कंफर्म टिकट नहीं है। बेगमपुरा में 9 जुलाई को वेटिंग 25 तक पहुंच गई है। इसके पहले के दिनों में भी वेटिंग चल रही है। लोहित एक्सप्रेस में 8 जुलाई को स्लीपर में 30 वेटिंग है। थर्ड और सेंकेड एसी में भी कंफर्म टिकट नहीं है। बेगमपुरा एक्सप्रेस में भी सीटें फुल चल रही हैं तो अमरनाथ एक्सप्रेस में वेटिंग 26 तक पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग का टिकट भी नहीं अर्चना एक्सप्रेस में 28 जून, 5 जुलाई और 8 जुलाई को स्लीपर में वेटिंग का टिकट भी नहीं है। बेगमपुरा में 30 जून को और 3 जुलाई को थर्ड एसी में वेटिंग का टिकट नहीं है। अमरनाथ एक्सप्रेस में 3 जुलाई को थर्ड एसी में रिग्रेट दिखा रहा है। समर स्पेशल से कुछ राहत समर स्पेशल ट्रेनों से कुछ राहत है। पर, इनमें भी सीटें तेजी से भर रही हैं। समर स्पेशल में 27 जून को 636, 4 जुलाई को 340, 8 जुलाई को 319 सीटें रिक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।