District Conference of Communist Party Held in Bahraich New Council Formed भाकपा जिला सम्मेलन में जिला कौंसिल का गठन, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDistrict Conference of Communist Party Held in Bahraich New Council Formed

भाकपा जिला सम्मेलन में जिला कौंसिल का गठन

Bahraich News - बहराइच, संवाददता। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की ओर से सोमवार को कैसरगंज के सिदरखी में

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 12 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा जिला सम्मेलन में जिला कौंसिल का गठन

बहराइच, संवाददता। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की ओर से सोमवार को कैसरगंज के सिदरखी में प्रान्तीय पर्यवेक्षक कामरेड फूलचन्द यादव के नेतृत्व में जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फूलचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मण्डल सालिकराम व दरबारी लाल मिश्रा चुने गए। सभी ने भारतीय सेनाओं को धन्यवाद दिया जिसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। राज्य कौंसिलर शशिबाला श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी और योगी राज में बेटियों एवं महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। सम्मेलन को कामरेड सिद्धनाथ श्रीवास्तव, कामरेड कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह ने सम्बोधित किया। अन्त में 15 सदस्यीय जिला कौंसिल का गठन किया गया, जिसमें सिद्धनाथ श्रीवास्तव, शशिबाला श्रीवास्तव, कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, सालिकराम, हरेराम चौधरी, आदि रहे।

दरबारी लाल मिश्रा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जिलामंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव, सहायक जिलामंत्री कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, हरेराम चौधरी को जिला इन्चार्ज किसान सभा, मस्तराम उर्फ सनेही जिला इन्चार्ज खेत मजदूर यूनियन, सुनीता विश्वकर्मा को जिला इन्चार्ज महिला फेडरेशन, प्रवीण कुमार वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, शिवम वर्मा को ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट फेडरेशन के जिला इन्चार्ज, सर्वेश कुमार को नौजवान सभा का जिला इन्चार्ज घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।