कांग्रेस ने शहीद जवानों व नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए सैनिकों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक पर सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए सैनिकों एवं निर्दोष नागरिकों के प्रति दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा की। जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के जिगर पर प्रहार किया। ऐसे भारतीय सैनिकों को मेरा शत शत नमन है। लेकिन जिस तरीके से पूरी पाकिस्तानी सेना उन आतंकवादियों के साथ खड़ी दिखाई दी और इसे खुद के ऊपर हमला मान कर अचानक सीजफायर का उल्लंघन किया।
जिसमे हमारे निर्दोष नागरिक और सैनिक शहीद हुए। मैं उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर ट्रंप के हस्तक्षेप से सरकार ने सीजफायर न किया होता तो आज पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो गया होता हमें अपनी सेना पर गर्व है। इस दौरान सुनील कुमार पांडेय, शांति देवी, अरुण पांडेय, रामाश्रय यादव, अजय सिंह, राजीव गोंड, रमेश चौधरी, दयाशंकर चौधरी, सुग्रीव पासवान, जमुना प्रसाद, संजय, नमन सिंह चौरसिया, चुन्नू बाबा, गुड्डू उपाध्याय, गोलू यादव, रवि शर्मा, गोलू यादव, रवि शर्मा, घनश्याम मिश्रा, अभिषेक, मदन दास, जमशेद, अख्तर, जमाल अहमद, मोइन अंसारी, मो. नजीर, रियाज प्रधान, रामभरोसे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।