बंथरा में सेल्समैन की करंट से मौत
Lucknow News - सरोजनीनगर के बंथरा में एक देसी शराब ठेके के सेल्समैन की करंट लगने से मौत हो गई। पंकज लोधी, जो दुकान में काम कर रहा था, सुबह नहाने के बाद दुकान जा रहा था। दुकान के बाहर लगे टीन शेड के पाइप से टकराने पर...

सरोजनीनगर। बंथरा के हनुमान मंदिर के पास स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समैन (30) की सोमवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। बताते हैं कि दुकान ऋषि प्रताप सिंह के नाम है। दुकान में उन्नाव जिले के अजगैन थाना अंतर्गत सिंघा खेड़ा निवासी पंकज लोधी सेल्समैन के रूप में काम करता था। पंकज सुबह जब नहाने के बाद दुकान जाने लगा। इसी दौरान दुकान के बाहर लगे टीन शेड के पाइप से वह टच हो गया और पाइप में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।