दामाद से अवैध संबंध के शक में सास की हत्या, महिला के पति ने ही वारदात को दिया अंजाम
यूपी में अब दामाद के साथ सास का अवैध संबंध का मामला सामने आया है। गुस्साए ससुर ने पत्नी की हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया है। घटना उरई के इंदिरानगर में हुई है।

यूपी में सास-दामाद के बीच प्यार और संबंध का एक और मामला सामने आया है। यहां मामला इतना बढ़ गया कि ससुर ने पत्नी की हत्या ही कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने अपने गुनाह भी कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दामाद के साथ ही अवैध संबंध था। उसने सिलबट्टे से सिर कूंचकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना उरई के राठ रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार दोपहर हुई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
करीब 60 वर्षीय रामप्रकाश वर्मा राजमिस्त्री है। उसने अपनी बेटी नेहा की शादी श्यामनगर निवासी हेमंत से की थी। शादी के बाद से दामाद उसी के साथ घर जमाई बनकर रहता था। पुलिस के मुताबिक बेटी और दामाद किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान दोपहर को रामप्रकाश का 56 वर्षीय पत्नी सुमन से विवाद हो गया। गुस्से में रामप्रकाश ने घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी के सिर में कई वार कर दिए और फरार हो गया। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाला सुमन का भतीजा किसी काम से उनके घर पहुंचा। बेड पर खून से लथपथ सुमन को देखकर लोगों को जानकारी दी।
इसके बाद सुमन को उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान शाम चार बजे सुमन की मौत हो गई। इधर रामप्रकाश भी कोतवाली पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि उसकी पत्नी और दामाद के बीच कुछ गलत चलने का संदेह था। सोमवार दोपहर को भी इसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। गुस्से में आकर सिर पर सिलबट्टे से पांच-छह वार कर दिए। उसे मरा समझकर वहां से भाग निकला था। एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले अलीगढ़ और गोंडा में सास-दामाद के प्यार के खूब चर्चे हुए। उरई में भले ही सास का अपने दामाद के साथ अवैध संबंध की बात सामने आ रही है। लेकिन अलीगढ़ और गोंडा में होने वाले दामाद के साथ सास भागी थी। बाद में हालांकि दोनों सास अपने दामादों के साथ वापस भी आ गई थीं। लेकिन परिवार वालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया है।