Police reached sas who had fled with damad arrested both of them near Nepal border दामाद को ही लेकर भागी सास गिरफ्तार, बेटी की शादी से दस दिन पहले हुए थे फरार, कहां पकड़ में आए दोनों, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police reached sas who had fled with damad arrested both of them near Nepal border

दामाद को ही लेकर भागी सास गिरफ्तार, बेटी की शादी से दस दिन पहले हुए थे फरार, कहां पकड़ में आए दोनों

अपनी ही बेटी के होने वाले दामाद को लेकर फरार हो गई सास पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। बुधवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बेटी की शादी से दस दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे।

Yogesh Yadav अलीगढ़ वरिष्ठ संवाददाताWed, 16 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
दामाद को ही लेकर भागी सास गिरफ्तार, बेटी की शादी से दस दिन पहले हुए थे फरार, कहां पकड़ में आए दोनों

बेटी की शादी से दस दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के फरार होने के बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। दोनों का मोबाइल ऑफ होने से कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच मंगलवार को दामाद ने फोन ऑन किया तो पुलिस ने उनकी लोकेशन पर धावा बोल दिया। बुधवार को घेरेबंदी कर दोनों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। संयोग से दोनों की गिरफ्तारी भी ठीक उसी दिन हुई जिस दिन बेटी की शादी की तारीख रखी गई थी।

अलीगढ़ के मडराक की रहने वाली शिवानी की शादी दादों के राहुल से तय हुई थी। शादी के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय थी। इसी बीच 20 वर्षीय दामाद पर शिवानी की 38 वर्षीय मां का दिल आ गया। दोनों लगातार घंटों मोबाइल पर बातें करने लगे। शिवानी की शादी की तारीख नजदीक आई तो दस दिन पहले 6 अप्रैल को घर से जेवर और नगदी लेकर मां अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। परिजनों ने दोनों की खोजबीन के लिए पुलिस से गुहार लगाई। अपने ही दामाद को लेकर सास के फरार होने की जानकारी मिलने पर हर कोई हैरान रह गया। अपने होने वाले पति के साथ मां के फरार होने से बेटी की भी हालत बिगड़ गई। शिवानी अब भी सदमे में ही है।

ये भी पढ़ें:अब रोने लगी दामाद संग भागी सास, क्यों बेटी की शादी तुड़वाई, कहां रही, सब बताया

मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा तो पुलिस पर भी दोनों को खोजने का दबाव बढ़ गया। सास-दामाद दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने से पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ सीसीटीवी फुटेज में दोनों जरूर दिखाई दिए लेकिन कहां गए हैं, यह नहीं पता चल पा रहा था। इस बीच मंगलवार को दामाद ने किसी वजह से अपना मोबाइल फोन ऑन किया तो पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। तत्काल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस की टीम पहुंच गई। सटीक जानकारी मिलते ही दोनों को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इन्हें लेकर दादों थाने पहुंची है। दोनों को मडराक थाने लाकर पूछताछ होगी। यह संजोग है कि बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी और 16 अप्रैल को ही दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।

पिता बोला- बेटी की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई

दोनों के फरार होने के बाद शिवानी के पिता जितेंद्र यह जरूर कहा कि एक तरह अच्छा ही हुआ कि मेरी बेटी की जिंदगी तबाह होने से बच गई। राहुल से उसकी शादी हो जाती तो शिवानी की जिंदगी खराब हो सकती थी। शिवानी अब भी सदमे में हैं। घर में रखे शादी के कार्ड को देखकर वह परेशान हो जाती है। उसे यकीन नहीं हो पा रहा कि उसकी ही मां उसके होने वाले दूल्हे संग भाग गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब मैंने अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया है। उसकी मर्जी जहां जाना चाहे जाए। बस एक बार मेरे सामने आ जाए। घर से जो पांच लाख के गहने और 3 लाख रुपये कैश लेकर भागी है, वो हमें वापस दे दे।