स्कूल के बच्चों के लिए पीने के पानी की सुविधा नहीं
Bahraich News - सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण स्कूली बच्चों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में हैंडपम्प ठीक नहीं किए गए, जिससे बच्चों को पानी पीने के लिए घर की ओर भागना पड़ता है। प्राथमिक...

दरिसिया,संवाददाता। सरकारी सिस्टम की लापरवाही स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है। शिद्त की गर्मी में भी हैंडपम्प नहीं ठीक कराए गए और न ही पानी सप्लाई ठीक की गई। पानी पीने के लिए बच्चो को घर की ओर भागना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय में समर सेबुल लगा है। टंकी भी स्थापित है। लेकिन बच्चों के पानी पीने की टोटियां बाहर नहीं लगाई गई हैं। रिसिया कस्बे के वार्ड देवीपूरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय रिसिया प्रथम का बीते डेढ़ साल से नगर पंचायत रिसिया के द्वारा कायाकल्प कराया जा रहा है। तीन कमरे एक बरामदा और एक किचन की मरम्मत और रंग रोगन में डेढ़ साल बीत गए।
काया कल्प कार्य में शौचालय के साथ स्वच्छ पीने के पानी की भी व्यवस्था करनी थी,लेकिन ठेकेदार की मनमानी और घटिया कार्य ने अव्यवस्था पैदा कर दी है। और गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। अब गर्मी परवान चढ़ रही है।ऐसे में अभी तक पानी की व्यवस्था न होना सरकारी कार्य नीति पर प्रश्न चिन्ह लग रही है । ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में सौ से अधिक बच्चे पढ़ते है। ऐसे में उनके साथ हो रहे गैर जिम्मेदाराना रवैया ठीक नही है। इसी तरह प्राथमिक स्कूल के बगल में स्थित धार्मिक स्थल भी है ,जहां तक स्कूल की गंदगी फैली हुई है। देवी पूरा निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि पानी के बिना बच्चों को परेशानी हो रही है। रमेश ने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है। अधिकारी पुष्पेंद्र जैन खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया है। कि विद्यालय में अधूरे कार्य को लेकर नगर पंचायत से पत्राचार किया गया है ,जल्द ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।