शख्स को ये करना पड़ा भारी! पुलिस ने जब्त कर ली बुलेट, फिर कान पकड़कर माफी भी मंगवाई
महाराष्ट्र के एक शख्स को लाउड साइलेंसर लगाकर स्टंट करना भारी पड़ गया। इसके बाद पुलिस ने बुलेट जब्त कर कार्रवाई की। फिर कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। आइए जरा विस्तार से इसके पीछे की कहानी जानते हैं।

आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी धौंस दिखाने के चक्कर में ऐसे काम कर बैठते हैं, जो उन्हें सीधे मुसीबत में डाल देते हैं। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट के साइलेंसर से जोर-जोर से आवाज निकालते हुए वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। लेकिन, उसकी यह शेखी ज्यादा दिन नहीं चली, क्योंकि पुलिस ने न केवल उसकी बाइक जब्त की, बल्कि उसे सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई। आइए जरा विस्तार से इसके पीछे की कहानी जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda CB350
₹ 2 - 2.18 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jawa 42
₹ 1.73 - 1.98 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.38 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jawa 350
₹ 1.99 - 2.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

QJ Motor SRC 500
₹ 1.99 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

QJ Motor SRC 250
₹ 1.49 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सोशल मीडिया पर स्टंट, फिर हुई फजीहत
इस युवक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है। उसने अपने इंस्टाग्राम रील में देखा गया कि वह अपनी बुलेट में आफ्टरमार्केट साइलेंसर लगाकर तेज आवाजें निकाल रहा था, ऐसी आवाजें जो बंदूक के धमाके जैसी लग रही थीं। उसने इस वीडियो में यहां तक कह दिया कि अब कोई नहीं पकड़ सकता। लेकिन, उसका यह दावा ज्यादा देर तक नहीं चला।
पुलिस की तेज कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद उल्हासनगर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पहले वीडियो की जांच की और फिर युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक वीडियो में दिखाया गया कि उसे उसी जगह (नेताजी चौक) लाया गया, जहां उसने स्टंट किया था। वहां उसने पुलिस के सामने सबके सामने कान पकड़कर माफी मांगी।
बाइक भी हुई जब्त
इस वीडियो में यह भी दिखाया गया कि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। खास बात यह है कि उसकी नंबर प्लेट की जगह हिंदू लिखा हुआ था, जो खुद एक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है। सिर्फ यही नहीं, पुलिस ने उस समय आसपास मौजूद कई अन्य बुलेट बाइक्स भी पकड़ीं, जिनमें तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे थे।
पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी एक्टिव
यह अकेला मामला नहीं है। हाल ही में नागपुर में एक लड़की ने अपनी कार से स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे वायरल होते ही पुलिस ने पकड़ लिया और उसे भी माफी मांगनी पड़ी।
500 साइलेंसर किए गए नष्ट
पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ में पुलिस ने जनवरी 1 से अप्रैल 10 के बीच 500 से ज्यादा आफ्टरमार्केट साइलेंसर जब्त कर उन्हें नष्ट कर दिया। इस दौरान 4,853 लोगों पर नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया और कुल 48.49 लाख का जुर्माना वसूला गया।
जो लोग सोशल मीडिया पर स्टंट करके अपनी बहादुरी दिखाना चाहते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि यह ‘शो ऑफ’ अब भारी पड़ सकता है। पुलिस अब तकनीक के साथ तेजी से काम कर रही है और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। नियमों का पालन करें और सड़क को स्टंट का अड्डा न बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।