बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर टिकट आवेदन क्यों मांग रही कांग्रेस? पार्टी ने बताया
आरजेडी और वाम दलों के साथ महागठबंधन के तहत आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सभी 243 सीटों पर टिकट चाहने वालों से आवेदन मांगे हैं।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सभी 243 सीटों पर टिकट दावेदारों से आवेदन मांगे हैं। कांग्रेस के इस कदम से सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच, पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी। प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी समेत अन्य घटक दलों के साथ मिलकर महागठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि पार्टी ने सभी सीटों पर दावेदारों से आवेदन क्यों मांगे।
राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस बिहार की सभी 243 सीटों पर आवेदन ले रही है। हालांकि, इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) के तहत जो सीटें पार्टी के हिस्से में आएंगे, अंतिम रूप से उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। उन्होंने टिकट मांगने वालों को क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। कांग्रेस पार्टी की ओर से क्यूआर कोड पिछले दिनों जारी किया गया था। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत अन्य नेताओं ने पटना स्थित सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
महागठबंधन में अभी सीटों पर बात शुरू नहीं हुई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। जिन सीटों पर पार्टी को मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार मिलेंगे, गठबंधन के साथियों के साथ वह उनके लिए अच्छे से मोलभाव कर सकेगी।
आवेदन के दौरान दावेदारों को देनी होगी ये जानकारियां
बिहार में कांग्रेस का टिकट चाहने वाले नेता क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसमें उन्हें अपना नाम, पता, विधानसभा, मोबाइल नंबर के अलावा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की संख्या भी बतानी होगी। इसके अलावा उन्हें हाल के दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों, सभाओं के फोटो भी अपलोड करने होंगे।