सुपौल : नाई के शोकाकुल परिजन से मिले मंत्री
छातापुर में विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने भट्टावारी गांव जाकर नाई जगदीश ठाकुर की हत्या पर शोक व्यक्त किया। मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हत्यारे को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने...

छातापुर।एक प्रतिनिधि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में सोमवार को सदर पंचायत के भट्टावारी गांव पहुंचे। उन्होने स्व नाई जगदीश ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने कुदाल से प्रहार कर की गई इस हत्या को नृशंस बताते गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। मंत्री बबलू के साथ सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा के अलावे पार्टी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान मंत्री ने हत्याकांड के संदर्भ में दिवंगत की पत्नी अरूणा देवी एवं उनके पुत्रों से घटना मामले की विस्तृत जानकारी ली।
वहीं हत्यारे को शख्त से शख्त सजा दिलाने के प्रति आश्वस्त किया। मंत्री श्री बबलू के द्वारा मृतक की पत्नी को नीजि तौर पर नगदी 25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई और सरकारी स्तर से भी आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसे व्यक्ति को कानूनी तौर पर शख्त सजा मिलेगी ही साथ ही समाजिक स्तर पर भी इसे बहिष्कृत किया जाना चाहिए। कहा कि राजा हो या रंक सभी के घरों में धार्मिक अनुष्ठान से लेकर कर्मकांड तक में ठाकुर की अनिवार्यता रहती है। लोग अपने गांवों में नाई को बसाकर उसके भरण पोषण में सहयोग किया करते हैं। परंतु दक्षिणा मांगने पर ऐसी वारदात को अंजाम देना अक्षम्य अपराध है और ऐसी घटना समाज को भी कलंकित करता है। बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होने एसपी से बात की और हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी करवाई गई। अब अदालत में कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाकर जल्द से जल्द हत्यारोपी को सजा दिलवाने के लिए एसपी से बात की जायेगी। इससे पूर्व मंत्री श्री बबलू घीवहा पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक के घर पहुंचे और उनके पौत्र के मुंडन संस्कार पर बच्चे को आशीर्वाद दिया। मंत्री के साथ भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, केशव कुमार गुड्ड, ललितेश्वर पांडेय, रामटहल भगत, सुरेंद्र ठाकुर, भूवन ठाकुर, अलख ठाकुर, राम बाबू सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।