नर्सिंग छात्रा को वीडियो कॉल कर युवक ने लगा ली फांसी
Lucknow News - हजरतगंज में शिवरतन यादव (22) ने नर्सिंग छात्रा से वीडियो कॉल पर बहस के बाद फांसी लगा ली। सब्जी विक्रेता लक्ष्मण (60) ने भी घर में आत्महत्या की। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। शवों को...

हजरतगंज स्थित सिंचाई विभाग हाइडिल कॉलोनी के सर्वेंट क्वार्टर में सोमवार को शिवरतन उर्फ हर्ष यादव (22) ने नर्सिंग छात्रा को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बस्ती मुंडेरवा निवासी शिवरतन (22) हाइडिल कॉलोनी के सर्वेंट कवार्टर में रहकर चौकीदारी करता था। वहां विवाहित नर्सिंग छात्रा का आना जाना था। दोनों के बीच अक्सर बात होने लगी। सोमवार देर शाम शिवरतन ने नर्सिंग छात्रा को वीडियो कॉल किया। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर शिवरतन ने जान देने की बात कहकर फोन काट दिया।
इसके बाद छात्रा ने शिवरतन को फोन किया पर उसका फोन नहीं उठा। उसने सहेली को जाकर देखने को कहा। उसकी सहेली शिवरतन के कमरे में पहुंची तो वह पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि शिवरतन का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। शिवरतन के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सब्जी विक्रेता ने दी जान ठाकुरगंज के सतखंडा निवासी सब्जी विक्रेता लक्ष्मण (60) ने सोमवार को घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को लक्ष्मण अपने कमरे में थे। पत्नी दुकान गई थी। बेटा दिनेश मजदूरी करने गया था। शाम पांच बजे दिनेश घर लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर वह भीतर गया तो पिता लक्ष्मण फंदे से लटके हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।