एसएसबी, सिविल पुलिस व पीएसी ने सीमा पर किया रूट मार्च
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा पर थानो की पुलिस ने एसएसबी और पीएसी के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूट मार्च और चेकिंग की। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और स्थानीय...

सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थानो की पुलिस द्वारा एसएसबी व पीएसी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर रुट मार्च व चेकिंग की जा रही है। सोमवार को रूट मार्च कर लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा की गई। संयुक्त रूट मार्च कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। रूट मार्च सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों, नो-मैंसलैंड तक आयोजित किया गया ताकि किसी भी संदग्धि गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। रूट मार्च का उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।