Tourist Bus Accident on Agra-Lucknow Expressway Injures Four पिकअप से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी स्लीपर बस, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTourist Bus Accident on Agra-Lucknow Expressway Injures Four

पिकअप से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी स्लीपर बस

Kannauj News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस पिकअप से टकरा गई, जिससे बस बेकाबू होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। हादसे में चार लोग, जिसमें बस चालक और परिचालक भी शामिल हैं, घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 13 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी स्लीपर बस

तिर्वा, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की भोर एक टूरिस्ट बस आगे चल रहे एक पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद बेकाबू हुई बस एक्सप्रेस-वे से नीचे आ गिरी। हादसे में बस चालक व परिचालक समेत चार यात्री घायल हो गए। चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।। दिल्ली से सवारियां बैठाकर एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते गोरखपुर के लिए निकली थी। बस एक्सप्रेसवे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के निकट पहुंची। तभी अचानक बस आगे चल रही एक पिकअप से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस अनियन्त्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे आ गिरी। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना होते ही ठठिया थाना पुलिस व यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना में बस चालक विपिन व परिचालक अनिल समेत दो अन्य यात्रियों के छुटपुट चोंटे आई थीं। चारों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। अन्य यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गन्तव्य को भेज दिया गया। उधर मेडिकल कॉलेज में भर्ती चारों घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।