सुपौल : मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग डे
वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनकी सेवा भावना और कर्तव्यों के प्रति...

बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफों ने एक साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशी साझा की। इस खास मौके पर नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को सम्मानित किया गया। नर्सिंग स्टाफ की सेवा भावना, कठिन परिश्रम और मरीजों के प्रति समर्पण को लेकर सभी ने खुले दिल से सराहना की। अस्पताल प्रबंधन अविनाश कुमार ने नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि नर्सें किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं।
इनकी सेवा भावना और मानवता के प्रति समर्पण ही स्वास्थ्य सेवा को जीवंत बनाता है। आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह दिन उनके सम्मान का प्रतीक है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक शैलेन्द्र दीपक, डॉ सौरभ सुमन, पूनम सिंहा, पूजा भारती, सैनी कुमारी, राखी कुमारी, निहारिका सुमन, वर्षा कुमारी, संजु कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।