Polytechnic College Exam Schedule May 13-23 2025 in Bhagalpur पॉलिटेक्निक के छात्रों की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 2100 परीक्षार्थी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolytechnic College Exam Schedule May 13-23 2025 in Bhagalpur

पॉलिटेक्निक के छात्रों की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 2100 परीक्षार्थी

भागलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में बांका-पूर्णिया के छात्रों का केंद्र बांका पॉलिटेक्निक कॉलेज में भागलपुर के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
पॉलिटेक्निक के छात्रों की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 2100 परीक्षार्थी

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमेस्टर टू और फोर (ओबीई) परीक्षा 2025 (इवन) तथा सेमेस्टर टू-वन तथा फोर-सिक्स परीक्षा 2025 (इवन) (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) की परीक्षा 13 मई से होगी। वहीं इसका समापन 23 मई को होगा। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से लेकर शाम पांच बजे चलेगी। परीक्षा के संचालन को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बाबत बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर की परीक्षा नियंत्रक डॉ. मोनिका तुलस्यान ने बताया कि भागलपुर के करीब 1100 छात्रों का परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में बनाया गया है।

वहीं भागलपुर में बांका और पूर्णिया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों संस्थानों के करीब 2100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समापन 23 मई को होगा। इसके बाद 24 से लेकर 28 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। यह परीक्षा छात्रों के अपने होम सेंटर पर ही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।