जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड स्थित महावीर स्थान के पास रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले थे। इस घटना में दोनों पक

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड़ स्थित महावीर स्थान के पास रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले थे। इस घटना में दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना में दोनों पक्ष से काउंटर केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष से मंजू देवी ने इस बात का उल्लेख किया है कि मोहनपुर मोड़ के पश्चिम छोर पर उनकी जमीन है। केवाला भी उनके नाम से है। जमीन पर वे लोग बीते शनिवार सुबह जेसीबी लगाकर जमीन साफ करवा रहे थे। उसी वक्त कुछ ग्रामीण विरोध करने लगे।
कहने लगे वे लोग यहां दौड़ और ऊंची कूद की प्रैक्टिस करते हैं। जब हमने जमीन का कागजात दिखाकर अपना बताया तो सभी विरोध करने वाले वहां से चले गए। घटना में प्रियस कुमार, सीताराम यादव, चंदन कुमार, मिथुन कुमार, अक्षय कुमार, मौसम कुमारी, पातो देवी, अनीता कुमारी, डब्लू यादव सभी सरदारपुर निवासी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इसके अलावा चार अज्ञात लोगों पर पर सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से उर्मिला देवी ने राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, रंजीत यादव, सिकंदर यादव, महेंद्र यादव, आशीष कुमार, राजू कुमारी, आकाश कुमार, सोनू कुमार, पीयूष कुमार, सरस्वती कुमारी, अमन कुमार, मुस्कान कुमारी पर घर चढ़कर पूरे परिवार को मारपीट करने व घर की बच्ची के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।