भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, अस्पतालों में बढ़े पेट के रोगी
Muzaffar-nagar News - भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, अस्पतालों में बढ़े पेट के रोगी

भीषण गर्मी से लोग बिलबिलाने लगे है। दोपहर में तेज धूप के साथ लू के थपेड़ों के कारण भीषण गर्मी से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई देने लगा है। सूर्य की तपिश से लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। पिछले पांच दिन से गर्मी से लोग हलकान हैं। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने तरल पद्धार्थ को सेवन करना शुरू किया है, लेकिन इसके बाद भी अस्पतालों में गर्मी से बढ़ने वाली बीमारियों को लेकर मरीजों की संख्या में इजाफा दिखाई देने लगा है।
मई के महीने के साथ गर्मी का तपिश धीरे-धीरे तेज हो गई है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ लोगों ने भीषण गर्मी की समस्या का सामना किया। दोपहर 12 बजे तक धूप इतनी तेज हो गई कि सड़कों पर चलना लोगों के लिए दूभर हो गया। महिला और पुरुष सड़कों पर अपने शरीर को सूती कपड़ों से कवर करते नजर आए। उधर, छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी और धूप से बचाने के लिए माताएं अपने आंचल में कवर कर ही बाहर निकली। दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच शहर के शिवचौक, भगत सिंह रोड, अंसारी रोड, महावीर चौक सहित अन्य सड़कों पर लोगों का आवागमन कम दिखाई दिया, जिसके पीछे बिना कार्य के बाहर निकलने से परहेज करने की सोच रही। शाम को चार बजे के बाद चहलकदमी बढ़ी, लेकिन गर्मी और भीषण धूप का सितम कम नहीं हुआ। शाम सात बजे दिन छिपने तक भी लोगों को भीषण गर्मी का अहसास करना पड़ा। लोगों ने गर्मी से राहत के लिए ठंडे पानी से नहाने, कूलर और एसी का सहारा लिया। कई जगह बच्चें सड़कों पर लगे नलों पर भी ठंडी पानी से खेलते हुए नहाते हुए दिखाई दिए। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। --- गर्मी में पेट की बीमारी बढ़ी, भर्ती हुए मरीज मुजफ्फरनगर: दिन प्रतिदिन बढ़ी गर्मी के बाद भी खाने-पीने से लेकर आवागमन की दिनचर्चा में बदलाव नही होने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में 12 बजे तक चली ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। एक हजार से अधिक मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। वहीं जनरल वार्ड से लेकर बच्चा व अन्य वार्डों में भी मरीजों से बैड भरे रहे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण इस समय पेट के रोगी अधिक आ रहे हैं। उल्टी-दस्त के कारण मरीजों के शरीर में पानी की कमी की समस्या सामने आ रही है। इस कारण मरीजों को भर्ती तक करना पड़ रह है। उनका कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण मरीजों के खाने-पीने पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। -- गर्मी ने व्यापार पर डाला असर भीषण गर्मी और धूप के कारण बाजारों में रौनक गायब होती दिखाई दे रही है। एसडी मार्किट, नई मंडी बाजार सहित अन्य देहात क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ग्राहकों की भारी कमी है। एसडी कालेज मार्किट के व्यापारी तरुण गिरधर ने बताया कि दोपहर के समय व्यापारी खाली बैठे हुए हैं। शाम के समय उसी अनुपात में ग्राहक आते हैं, जो अनुपात पहले रहा है। --- एक सप्ताह का तापमान 07 मई 34.4 24.1 08 मई 36.0 25.5 09 मई 36.4 25.4 10 मई 36.6 26.0 11 मई 37.1 24.8 12 मई 36.6 25.2
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।