Poor Conditions at Goshalas Cows Forced to Eat Dry Fodder Due to Water Shortage सूखा भूसा खा रहे मवेशी, पानी की दिक्कत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPoor Conditions at Goshalas Cows Forced to Eat Dry Fodder Due to Water Shortage

सूखा भूसा खा रहे मवेशी, पानी की दिक्कत

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में गोवंशों के लिए बनाई गई गोशाला में उचित व्यवस्था नहीं है। गायें सूखे भूसे पर निर्भर हैं और पानी का टैंक टूटा हुआ है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। कीचड़ के कारण मवेशी पानी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 12 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
 सूखा भूसा खा रहे मवेशी, पानी की दिक्कत

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोवंशो और निराश्रित मवेशियों के लिए बनाए गए गोशाला में समुचित व्यवस्था नहीं होने से गायों को सूखा भूसा खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। पानी का टैंक टूटा होने से पानी की समस्या है, जो थोड़ा बहुत पानी टैंक में है भी, वहां कीचड़ के कारण मवेशी वहां तक नहीं पहुंच पाते। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत संग्रामगढ़ में जिला पंचायत से गोशाला का निर्माण निराश्रित मवेशियों गोवंशों के लिए किया गया है। गोशाला में गायों समेत 95 गोवंश रहते हैं। निराश्रित गोवंशों के पीने के पानी के लिए टैंक (चरही) बनाई गई है, लेकिन चरही टूटी होने से पानी बह जाता है।

पानी बहने के कारण टैंक के आसपास कीचड़ हो गया है जिससे जो थोड़ा बहुत पानी टैंक में रहता भी है वह कीचड़ के कारण मवेशियों की पहुंच से दूर होता है। गायों को सूखा भूसा खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, गोशाला के देखरेख के लिए नियुक्त केयर टेकर भी मौजूद नहीं रहता। मामले को लेकर बीडीओ विजय शंकर मणि ने फोन पर बताया कि वह अवकाश पर है, गोशाला के बारे में उनको जानकारी नहीं है। गोशाला से जुड़े पशु चिकित्सक डॉ. अनिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यहां पानी के दो टैंक बने हैं, एक टूटा है एक सही है। कीचड़ और गंदगी की सफाई जल्दी ही करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।