मदारी गांव में पानी का संकट, लोग हो रहे परेशान
मदारी गांव में पानी का संकट, लोग हो रहे परेशान मदारी गांव में पानी का संकट, लोग हो रहे परेशान मदारी गांव में पानी का संकट, लोग हो रहे परेशान

मदारी गांव में पानी का संकट, लोग हो रहे परेशान खराब ट्रांसफॉर्मर लगा देने से नहीं काम कर रहा नल-जल का मोटर ग्रामीणों ने कहा, जल्द समस्या का नहीं हुआ समाधान तो करेंगे आंदोलन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के मदारी गांव में पिछले एक माह से पानी का घोर संकट है। यह संकट 14 अप्रैल को आयी आंधी-बारिश में नल-जल योजना का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हुआ है। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद कुछ दिन पहले क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बिजली बोर्ड द्वारा बदला गया था। परंतु, खराब ट्रांसफार्मर लगा देने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीण गौतम यादव, उमेश यादव, सुधीर यादव, अशोक यादव, उदय यादव आदि ने बताया कि पूरे गांव के लोग पानी के लिए नल-जल योजना पर आश्रित हैं। नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। लेकिन, दो फेज से ही बिजली मिलती है। तीसरा फेज खराब रहने के कारण नल-जल का मोटर काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बधार से पानी लाना पड़ता है। लोगों का तो किसी तरह से काम चल रहा है। परंतु, जानवरों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।