कार की ठोकर से बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के गजरही चौराहे पर एक अर्टिगा कार की ठोकर से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कार चालक...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के गजरही चौराहे पर सोमवार को एक अर्टिगा कार की ठोकर से बाइक पर सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गजरही गांव का ही रहने वाला किशोर शिवा गांव के एक युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर संपतिहा चौराहे की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह गजरही चौराहे पर पहुंचा सामने से आ रही एक अर्टिगा कार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
बाइक चालक एवं उस पर सवार किशोर कार की ठोकर से दूर जाकर गिरे। तेज आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल हो चुके शिव को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने किशोर शिवा को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हादसे के बाद आर्टिगा कार मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।