Farewell Ceremony Celebrated by PG Hindi Department Students in Saharsa जीवन में धैर्य को आत्मसात करना सभी के लिए आवश्यक, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFarewell Ceremony Celebrated by PG Hindi Department Students in Saharsa

जीवन में धैर्य को आत्मसात करना सभी के लिए आवश्यक

सहरसा के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में सत्र 23-25 के छात्रों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं और अपने अनुभवों को साझा किया। विभागाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 12 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
जीवन में धैर्य को आत्मसात करना सभी के लिए आवश्यक

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातकोत्तर केंद्र हिंदी विभाग में संचालित सत्र 23-25 के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई तथा केंद्र में गुजारे पल को शिद्दत के साथ याद किया गया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में किसी मुकाम को पाने के लिए उन्हें ईर्ष्या, क्रोध, वैमनस्य और नकारात्मक भावनाओं एवं विचारों को तिलांजलि देनी होगी वही जीवन में धैर्य को भी आत्मसात करना होगा। प्राध्यापक डॉ जैनेंद्र ने कहा कि ऐसे फेयरवेल के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा में निखार तो आता ही है, साथ ही साथ उनके अंदर की छिपी प्रतिभा भी निखरती है।

प्राध्यापिका डॉ अणिमा ने छात्रों को बाजारवाद से बचने के नसीहत दी। मौके पर भवानी कुमारी द्वारा विदाई गीत एवं देश भक्ति गीत का गायन किया गया वहीं चांदनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, रचना कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, ब्यूटी कुमारी,स्तुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्याम किशोर कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, निखिल कुमार, सौरभ कुमार, साजन कुमार, गोपाल कुमार सहित इस सत्र के अधिकांश छात्राओं द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए। मंच संचालन घनश्याम शर्मा एवं चरित्र कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र श्याम किशोर कुमार एवं विभागीय सहयोगी शिवजी कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।