Tragic Accident on Dehri-Nauhatta Road Elderly Woman Dies After Bike Collision Protests Erupt बाइक के धक्के से महिला की मौत पर सड़क जाम व आगजनी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Accident on Dehri-Nauhatta Road Elderly Woman Dies After Bike Collision Protests Erupt

बाइक के धक्के से महिला की मौत पर सड़क जाम व आगजनी

पेज पांच की लीड एक घंटे तक सड़क जाम से डेहरी-नौहट्टा पथ पर लगी वाहनों की लंबी कतारें थानाध्यक्ष, सीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझा-बुझाकर जाम हटाया रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकबरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
बाइक के धक्के से महिला की मौत पर सड़क जाम व आगजनी

एक घंटे तक सड़क जाम से डेहरी-नौहट्टा पथ पर लगी वाहनों की लंबी कतारें थानाध्यक्ष, सीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझा-बुझाकर जाम हटाया रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकबरपुर एसबीआई एटीएम के समीप रविवार को तेज रफ्तार की अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध महिला में जोरदार टक्टर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार के रोहतास पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में महिला को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही वृद्ध महिला की मौत हो गई।

मृतिका की पहचान महमूद खान की 60 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून अकबरपुर निवासी के रूप की गई। वहीं घटना से आंदोलित लोगों ने रोहतास-नौहट्टा मुख्य पथ को जाम कर दिया। आंदोलित ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने व आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष, सीओ व समाजसेवियों ने समझा-बुझाकर जाम हटाया। तब जाकर मुख्य पथ पर एक घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। परिजनों ने बताया कि महिला घर से तिलौथू किसी काम से जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार की बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मारी। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए सासाराम लेकर जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर पर ग्रामीण उग्र हो गए। बाइक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य पथ को जाम कर दिया। आगजनी करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद और सीओ सुश्री कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में समाजसेवियों की मदद से उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया। एक घंटे तक मुख्य पथ के जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने गंतव्य की ओर पैदल जाते देखे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। बाइक जब्त कर ली गई है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। फोटो नंबर- 10 कैप्शन- महिला की मौत पर रोहतास-नौहट्टा पथ को जाम करते ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।