Samajwadi Party Meeting Focuses on Rights of Backward Classes and Minorities सपा ही दिलाएगी पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSamajwadi Party Meeting Focuses on Rights of Backward Classes and Minorities

सपा ही दिलाएगी पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार

Moradabad News - सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक असालतपुरा बघा में हुई, जिसमें पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात की। उन्होंने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 12 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
सपा ही दिलाएगी पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार

सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक असालतपुरा बघा में हुई। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने कहा कि सपा ही पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार और हक दिलाएगी। उन्होंने कहा कि ' उनके हक और अधिकार की लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी कार्यकर्ता जन-जन के पास जाकर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, शोषित, वंचित समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र, संविधान मताधिकार की रक्षा और सुरक्षा के लिए एकजुट हो जाएं।

ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। बूथ,सेक्टर और विधानसभा स्तर पर समाजवादी कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से लोगों को जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज भी आजादी के इतने वर्षों बाद पीडीए समाज सर्वाधिक शोषित,वंचित और पीड़ित है। पूर्व प्रधान शमशुद्दीन,मोहम्मद नईम, मासूम अली, अयूब अली, अतीक, एहसान, इरफान, शमीम, अख्तर हुसैन, रिजवान, आसिफ अली, शाबिर हुसैन, अब्दुल रसीद, भूरे हुसैन, जाने आलम, सुहैल, नौसे हुसैन, ताहिर हुसैन व आले हसन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।