Major Alcohol Seizures in Bihar 674 7 Liters of Liquor and Arrests 674.7 लीटर शराब के साथ दो धराये, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMajor Alcohol Seizures in Bihar 674 7 Liters of Liquor and Arrests

674.7 लीटर शराब के साथ दो धराये

बाबूबरही के गोट बरही गांव में पुलिस ने 674.7 लीटर शराब बरामद की। स्कॉर्पियो की तलाशी में शराब मिली। दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। लौकही में 240 बोतल नेपाली शराब और मधेपुर में 20 लीटर देसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
674.7 लीटर शराब के साथ दो धराये

बाबूबरही। गोट बरही गांव के पास बीती रात सलखनियां की तरफ से आ रही शराब वाली एक स्कॉर्पियो धराया। बिना चेसिस नंबर और बिना इंजन नंबर के स्कॉर्पियो की तलाशी में प्लास्टिक बोरी में बंद कार्टून में कुल 674.7 लीटर देशी व विदेशी शराब पाई गई। जिसे बरामद की गई है। दोनों धंधेबाज लदनियां थाना क्षेत्र के महौलिया के देव यादव व मोहुआ के रामपवित्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसआई नेहा कुमारी और ललितेश भारती द्वारा की गई है। एक बाइक सहित 240 बोतल शराब बरामद लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में सोमवार को भरफोरी के निकट एक बाइक सहित 240 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया।

यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। देसी चुलाई शराब बरामद व धंधेबाज फरार, केस मधेपुर। मधेपुर थाने के बोचही गांव के पास एक बाइक तथा 20 लीटर देसी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। हालांकि, पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया। यह कार्रवाई एसआई उमेश चौधरी ने पुलिस बलों के सहयोग से की। बाइक पर दो झोला में चार पॉलीथिन में रखा 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि इस संबंध में फरार अज्ञात शराब धंधेबाज तथा जब्त बाइक के मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।