Saharasa Shooting Incident Main Accused Arrested in Late Night Incident बाइक टकराने के विवाद में चलाई गई थी गोली, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharasa Shooting Incident Main Accused Arrested in Late Night Incident

बाइक टकराने के विवाद में चलाई गई थी गोली

सहरसा में 9 मई की रात हुए गोली कांड का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधांशु शेखर झा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे की हालत में बाइक टकराने के बाद विवाद के दौरान गोली चलाई। पुलिस ने घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 13 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बाइक टकराने के विवाद में चलाई गई थी गोली

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने बीते नौ मई की देर रात हुए गोली कांड का सफल उद्भेदन कर घटना में संल्पित मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर डीएसपी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नशे के हालात में बाइक टकराने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। गोलीकांड डिप्टी मेयर केंद्रित नहीं था। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर करते हुए बताया कि घटना की रात्रि वह अपने साथी अर्जुन पासी के साथ होटल में खाना खाने बनगांव से सहरसा जा रहे थे। इसी दौरान रिफ्यूजी कालोनी स्थित गोलम्बर के पास एक व्यक्ति के बाइक में घुमाने के क्रम में हल्का सा टकरा गया था।

जिसके कारण वह व्यक्ति मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। कुछ दूर आगे जाकर वेडिंग कलेक्शन वस्त्रालय एवं बीआर 19 रेस्टोरेंट के सामने वही व्यक्ति बाइक रोक दिया। पुनः मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। वह व्यक्ति अपने लड़का को आवाज देकर बुलाया। उसके बुलाने पर एक व्यक्ति आया एवं दोनों के द्वारा मिलकर मेरे साथ धक्का मुक्की एवं मारपीट किया गया। इसी आक्रोश में आकर अपने घर गया। हथियार लेकर पुनः वेडिंग कलेक्शन वस्त्रालय एवं बीआर-19 रेस्टोरेंट के समीप दुकान के पास आया तो वहां पर सड़क किनारे खड़ी एक थार गाड़ी एवं बाइक पर गोली चला दिया।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि नौ मई की रात करीब एक से दो बजे के बीच सदर थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र अतंर्गत रिफ्यूजी चौक स्थित रॉयल बैक्वेट के पास सड़क किनारे खड़ी उप-मेयर उमर हयात गुडडु की गाड़ी पर अज्ञात अपराधिर्यो द्वारा गोली फायर करने की सूचना में एक कि सूचना प्राप्त हुई।इस संबंध में उप महापौर के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या-542/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। टीम का किया गया गठन :घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को घटना के सभी पहलुओं पर जाँच-पड़ताल एवं अभियुक्त के त्वरित गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।गठित टीम के द्वारा घटनास्थल से पिलेट (गोली का अग्र भाग) बरामद किया गया।गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय असूचना एवं घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोगन कर अभियुक्त की पहचान कर घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड चार निवासी सुधांशु शेखर झा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके घर से ही घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर विधिवत जप्त किया गया।हालांकि पुलिस ने घटना मे इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं किया है। साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे में था। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि नशे की हालत में हथियार रहुआमणि आसपास कहीं गिर गया। जिसके बरामदगी के लिए कारवाई की गई। लेकिन हथियार बरामद नहीं हुआ। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 1995 में एक हत्या मामले में जेल जा चुका है। अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। साइबर डीएसपी ने डिप्टी मेयर को निशाना बनाते हुए गोलीबारी मामले से इंकार करते हुए बताया कि जिस वक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। उस वक्त वहां कोई नहीं था।इधर मामले में अभियुक्त के परिजनों द्वारा भी शिकायत दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में सदर एसडीपीओ आलोक, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि नीरज कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुअनि गुंजन कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस कर्मी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।