Thief Caught with 61 Stolen Mobile Phones at PDDU Junction पीडीडीयू जंक्शन से 20 लाख की मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsThief Caught with 61 Stolen Mobile Phones at PDDU Junction

पीडीडीयू जंक्शन से 20 लाख की मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News - पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का है निवासी साजन शेखतिर चोर 20 लाख कीमत की मोबाइल के साथ धराया तिर चोर 20 लाख कीमत की मोबाइल के साथ धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 13 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू जंक्शन से 20 लाख की मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की दोपहर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के एक शातिर चोर को पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी में विभिन्न ब्रांडेड कपंनियों के 61 महंगे मोबाइल बरामद हुए है। आरोपी राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार यात्रियों को निशाना बनाता था। चोरी की मोबाइल को पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश तक सप्लाई करता था। जीआरपी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। बरामद मोबाइल की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर जीआरपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक युवक संदिग्ध दिखा। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में काफी संख्या में मोबाइल बरामद हुआ। छानबीन के दौरान पता चला कि 61 मोबाइल है। इसमें विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के महंगे मोबाइल मिले हैं। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज कॉलेज रोड निवासी मोहम्मद साजन शेख है। आरोपी के अनुसार राजधानी सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। वही मोबाइल की संख्या ज्यादा होने पर पश्चिम बंगाल लेकर जाता था। जहां से बांग्लादेश तक मोबाइल सप्लाई करता था। महंगे मोबाइल को सस्ते दर पर मिलने से आसानी से बिक जाती थी। चोरी की मोबाइल को पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में था। इसी दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान कोतवाल सुनील सिंह, एसआई संदीप कुमार शर्मा, संदीप राय, पवन मिश्रा, प्रहलाद यादव, शिवलाल वर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।