Clean India Mission Residents Demand Regular Drain Cleaning Amidst Filthy Conditions in Sakaldiha टिमिलपुर सीएचसी मार्ग पर कूड़ा करकट से पटा नाला, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsClean India Mission Residents Demand Regular Drain Cleaning Amidst Filthy Conditions in Sakaldiha

टिमिलपुर सीएचसी मार्ग पर कूड़ा करकट से पटा नाला

Chandauli News - फोटो-12-टिमिलिपुर में सीएचसी के पास बजबजाती नालाफोटो-12-टिमिलिपुर में सीएचसी के पास बजबजाती नालाफोटो-12-टिमिलिपुर में सीएचसी के पास बजबजाती नालाफोटो-1

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 13 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
टिमिलपुर सीएचसी मार्ग पर कूड़ा करकट से पटा नाला

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत के मिशन के तहत साफ सफाई अभियान चल रहा है। इसके बाद भी नालों की साफ सफाई को लेकर कोरमपूर्ति की जा रही है। सकलडीहा सीएचसी के समीप गंदा नाला बीते कई माह से बजबजा रहा है। हास्पिटल पर आने जाने वाले मरीज से लेकर राहगीर और चिकित्सक परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। क्षेत्रीय लोगों ने गंदा नालों की नियमित साफ सफाई कराये जाने की मांग किया है। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप से फोर लेन सड़क के साथ नाला का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गंदे नाले की नियमित साफ सफाई नहीं होने पर गांव में आने जाने वाले ग्रामीणों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।

सीएचसी हास्पिटल में जाने वाले मरीज भी परेशान रहते है। शिकायत के बाद भी साफ सफाई के नाम पर कोरमपूर्ति किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। सीएचसी से लेकर गांव तक जाने वाली मार्ग पर नाला पर ढक्कन और साफ सफाई कराये जाने की मांग किया है। इस बाबत सचिव संदीप गौतम ने बताया कि शीघ्र ही रोस्टर लगाकर गांव में साफ सफाई कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।