लो वोल्टेज व बिजली कटौती से लोग परेशान, जिम्मेदार मौन
Hardoi News - गोपामऊ, संवाददाता। जैसे जैसे गर्मी अपना भीषण रूप ले रही है, वैसे वैसे नगर पंचायत क्षेत्र गोपामऊ में बिजली भी अपनी आंख मिचौली का खेल खेल रही है।नगर में

गोपामऊ। जैसे-जैसे गर्मी अपना भीषण रूप ले रही है, वैसे वैसे नगर पंचायत क्षेत्र गोपामऊ में बिजली भी अपनी आंख मिचौली का खेल खेल रही है। नगर में पिछले दो दिनों से दिन के लगभग 11 बजे से बिजली गायब हो जाती है। फिर शाम पांच बजे के आसपास आती है। उसमें भी वोल्टेज की समस्या रहती है। सोमवार को तो हद उस समय हो गई जब सुबह से ही बिजली चली गई। लोगों की टंकियों का पानी खत्म हो गया। तब जाकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी के सभासद के भतीजे आजम, हाफिज जियाउल्लाह, हारून, मुन्ना, शकील खान, हाजी रहमुल्लाह, दिलदार खान, मोहम्मद अजहर सहित मोहल्ले के कई लोग मिलकर विद्युत उपकेंद्र जा पहुंचे।
वहां जाकर उन्होंने अवर अभियंता रजनीकांत रावत को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। रजनीकांत रावत ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं। इसके चलते उसको सुधारने का काम चल रहा है। ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके। इसके बाद कन्नौजी पूर्वी की लो वोल्टेज समस्या का भी समाधान करेंगे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लगभग एक साल से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए कई बार उपकेंद्र आकर शिकायत की गई लेकिन विभाग की तरफ से कोई सुधि नहीं ली गई। नगर के लोगों का कहना है कि अगर नगर की विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वो आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।