नहर के किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Hardoi News - कछौना। स्थानीय कस्बे के निकट ग्राम भवानीपुर में नहर के किनारे एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फन्दे पर मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्ज

कछौना। स्थानीय कस्बे के पास ग्राम भवानीपुर में नहर के किनारे एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फन्दे पर लटका मिला। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। भवानीपुर निवासी बनवारीलाल के पांच बेटों में सबसे छोटा बेटा राहुल सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद घर से खना खाकर निकला था। शाम को जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो राहुल का शव शारदा नहर के किनारे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास नजर आए। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया परिजनों की सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।